सलमान खान अपनी फिल्म रेस 3 के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले कई सालों से बॉलीवुड के सबसे बड़े कमर्शियल स्टार के रूप में उभरे सलमान खान की रेस 3 भी खालिस एक्शन और थ्रिल से भरे होने की उम्मीद की जा रही है। इसी सिलसिले में उन्होंने फिल्म रिलीज़ से एक रात पहले यानि 14 जून को ही फिल्म का एक्शन ट्रेलर जारी किया है। 52 साल के सलमान ने फिल्म के नेक्सट लेवल ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा – नेक्सट लेवल का एक्शन, नेक्सट लेवल का थ्रिल तो नेक्सट लेवल का ट्रेलर तो बनता है। इस ट्रेलर में कई एक्शन सीन्स के अलावा सलमान के कुछ नेक्सट लेवल डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे।

इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। सलमान ने कहा कि फिल्म में सारा एक्शन सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स या नकली कारों तक सीमित नहीं है। हमने इस फिल्म में जो चीज़ें खरीदी हैं, उन सभी चीज़ों को स्टंट्स के दौरान खत्म किया है। फिल्म के सभी स्टंट्स बेहद रियल है और स्टंट्स के दौरान इस्तेमाल होने वाली कारें कोई स्पेशल इफेक्ट्स कारें नहीं बल्कि असली कारें हैं। गौरतलब है कि फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए रेस 3 टीम ने 15 से ज़्यादा लक्ज़री कारों को स्वाहा कर दिया था। इससे पहले सलमान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि का टीज़र भी 14 जून को ही रिलीज़ किया था।

फिल्म में खतरनाक स्टंट्स के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।

मिड डे रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान फिल्म्स ने 130 करोड़ में रेस 3 के सैटेलाइट राइट्स बेचे हैं, जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए रिकॉर्ड है। रेस 3′ ने इस मामले में आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है। दर्शकों में रेस 3 को लेकर काफी क्रेज़ है और ईद पर सलमान अपने फैंस से ईदी की उम्मीद कर सकते हैं। सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में 3 फिल्में 300 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने में सफल रही है और वे ऐसा कर पाने वाले इंडस्ट्री के इकलौते सितारे हैं। कुछ सिनेमाघरों में रेस 3 के शोज़ सुबह 7 बजे से ही शुरू हो जाएंगे।

रेस 3 की पार्टी में कुछ यूं नज़र आए सितारे