सलमान की फिल्म का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर। बुधवार 6 जुलाई 2016 यानि ईद के दिन रिलीज होगी भाईजान की फिल्म ‘सुल्तान’। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर ने खुद ट्वीट कर यह खबर सबके साथ शेयर की। उन्होंने लिखा, 6 जुलाई 2016 को रिलीज होगी सुल्तान। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म एक हरियाणवी रेस्लर की कहानी है। जो अपने करियर के निचले स्तर पर पुहंच कर एक बार फिर चरम तक पहुंचकर खुद को साबित करता है। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। अब तक कई तरीके के रोल्स कर चुकीं अनुष्का इस बार एक रेस्लर के रोल में नजर आने वाली हैं। सलमान का शो फर्स्ट डे देखने वालों के लिए मौका है कि वो पूरी तैयारी कर लें। सलमान की आखिरी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ थी जो साल 2015 में दिवाली के मौके पर आई थी।

सुल्‍तान फिल्‍म से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें देखिए: 

विवादों के सुल्तान

हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान सुल्तान अली खान का किरदार निभा रहे हैं। (YRF)
एक अन्य तस्वीर में सलमान खान शूटिंग के दौरान खेत में ट्रेक्टर चला रहे हैं। (फोटो स्रोत – अली अब्बास जफर ट्विटर)
सुल्तान इस ईद के मौके पर रीलीज होगी। (pic source- facebook)
अली अब्बास जफर निर्देशित सुल्तान इस साल ईद पर रिलीज होगी।
विरोधी पहलवान को चित करने के बाद सलमान खान मूंछों पर ताव देते भी नजर आ रहे हैं।
फिल्‍म का टीजर सामने आ चुका है, इसमें सलमान को हरियाणा का शेर कहा गया है।
काइ पो चे फेम अमित साध सुल्‍तान में सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका में हैं।
रणदीप हुड्डा फिल्‍म में सलमान खान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले खबर थी कि हॉलीवुड एक्‍टर सिलवेस्‍टर स्‍टेलन इस भूमिका को निभा सकते हैं। बाद में संजय दत्‍त का भी नाम चर्चा में आया, लेकिन यशराज ने फाइनल अनाउंसमेंट की तो पता चला कि रणदीप हुड्डा इस रोल को निभा रहे हैं।
फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर हैं, इसे आदित्‍य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं रानी मुखर्जी सुल्‍तान की एग्‍जीक्‍यूजिटव प्रोड्यूसर हैं। रानी कई फिल्‍मों में सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं।