दबंग’ सलमान खान की प्यारी बहना अर्पिता खान की शादी को अब कुछ ही दिन रह गए हैं।
18 नवंबर, 2014 ही वह दिन है जब सलमान खान अपनी लाडली बहन अर्पिता को विदा कर देंगे। सलमान खान अपना सारा काम छोड़ बहन की शादी के कामों में जुट चुके हैं।
आज अर्पिता खान की संगीत सेरिमनी है। सलमान के घर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया जा चुका है, अब बस इंतज़ार शाम का है जब म्यूज़िक और डांस का तड़का देखने को मिलेगा।
ख़बर है कि संगीत सेरिमनी में सिर्फ कुछ खास लोगों को ही सलमान खान ने इंवाइट किया है।
आज शाम की सबसे खास बात यह रहेगी कि सलमान खान की बहन अर्पिता की संगीत सेरिमनी में नाचेंगी उनकी ‘मां’ हेलेन और ‘भाभी’ मलाइका अरोड़ा खान।