दबंग’ सलमान खान की प्यारी बहना अर्पिता खान की शादी को अब कुछ ही दिन रह गए हैं।

18 नवंबर, 2014 ही वह दिन है जब सलमान खान अपनी लाडली बहन अर्पिता को विदा कर देंगे। सलमान खान अपना सारा काम छोड़ बहन की शादी के कामों में जुट चुके हैं।

salman-bhai-behan

आज अर्पिता खान की संगीत सेरिमनी है। सलमान के घर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया जा चुका है, अब बस इंतज़ार शाम का है जब म्यूज़िक और डांस का तड़का देखने को मिलेगा।

arpita-sangeet-ceremony

 

ख़बर है कि संगीत सेरिमनी में सिर्फ कुछ खास लोगों को ही सलमान खान ने इंवाइट किया है।

helen

आज शाम की सबसे खास बात यह रहेगी कि सलमान खान की बहन अर्पिता की संगीत सेरिमनी में नाचेंगी उनकी ‘मां’ हेलेन और ‘भाभी’ मलाइका अरोड़ा खान