सलमान खान का भतीजा, अर्पिता खान और आयूष शर्मा का छोटा सा बेटा आहिल जिम जाने लगा है। जी हां नन्हे आहिल को हाल ही में जिम में देखा गया। लेकिन वो यहां किसी ट्रेनिंग के लिए या सिक्स पैक बनाने के लिए नहीं आया था बल्कि अपनी मम्मी अर्पिता के साथ आया था। यहां आकर आहिल ने सेलेब्रिटी जिम ट्रेलर यासमीन कराचीवाला को अपना फैन बना लिया। यासमीन आहिल को गोद में लिए बैठी हैं। यह खूबसूरत तस्वीर खुद अर्पिता ने क्लिक की। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा, वापस जिम जाने की कोशिश कर रही हूं और देखिए यहां मेरा साथ कौन दे रहा है। यही तस्वीर यासमीन ने भी शेयर की और लिखा कि अर्पिता तुम रोज आया करो।

वीडियो: बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’

बता दें कि बॉलीवुड के दंबग खान का ये क्यूट भांजा अकसर ही सोशल मीडिया पर छाया रहता है। कुछ समय पहले सलमान के साथ भी आहिल की एक खूबसूरत तस्वीर आई थी। यह तस्वीर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अर्पिता के हसबेंड आयुष शर्मा और भाई सलमान खान और बेटा आहिल थे। अर्पिता ने कैप्शन में लिखा है, एक फ्रेम में मेरी लाइफ. मेरा भाई, मेरे हसबैंड और मेरा बेटा… मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरी खुशियां… शुक्रिया।” इस तस्वीर में सलमान अपने गले जूते लटकाए हुए हैं और आहिल अपने पापा आयुष की गोद में हैं। आहिल अपने मामा सलमान की उंगली पकड़े हुए है। यह पहली बार नहीं है जब अर्पिता ने अपने बेटे आहिल की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की है, इससे पहले भी वह आहिल की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। गौरतलब है कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के लिए मनाली में शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं। यह तीसरी बार है जब कबीर और सलमान साथ काम कर रहे हैं।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-10-2016 at 15:13 IST