50 साल पार कर चुके सलमान खान अब भी यंग दिखते हैं और आने वाले 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाएंगे। इस जन्मदिन पर सलमान की बहन अर्पिता शर्मा उन्हें खास उपहार देने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाई के 54वें बर्थडे पर अर्पिता खान दूसरे बच्चे की मां बनेंगी। लिहाजा दबंग अभिनेता के लिए उनके बर्थडे पर यह तोहफा सबसे अनोखा और बेशकीमती होगा। जी हां, डॉक्टर्स की मानें तो अर्पिता की डिलेवरी सलमान के बर्थडे के दिन ही होगी। हालांकि अब इस खबर को लेकर अर्पिता और आयुष की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।
बताया जा रहा है अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा मिलकर ये फैसला किया है कि वो 27 दिसंबर को सी-सेक्शन डिलिवरी करेंगे और सलमान को सरप्राइज देंगे। ऐसे में शर्मा और खान दोनों परिवारों में यह दोहरी खुशी का माहौल होगा।
अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं। दूसरी बार पेरेंट्स बनने को लेकर यह कपल काफी एक्साइटेड है। अर्पिता ने 2016 में पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम आहिल है। सलमान अपने भांजे को बहुत प्यार करते हैं। तमाम दफा वह अपने शो के दौरान भी लेकर आते हैं और फैंस से मिलवाते हैं।
बात अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। सलमान के बर्थडे से एक वीक पहले यानी 20 दिसंबर को दबंग 3 रिलीज हो रही है। दबंग 3 की कहानी फ्लैशबैक में चलेगी, जिसमें सलमान यंग चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वह महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। सई के किरदार का नाम रज्जो है, जिसमें बाद में सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी।
पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म का गाना हुड हुड दबंग दबंग भी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इसके बाद साजिद वाजिद म्यूजिक के साथ आवारा ऑडियो सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है। गाने को सलमान अली और मुस्कान ने आवाज दी है और साजिद-वाजिद का म्यूजिक है।