सलमान खान से नाम जुड़ने के बाद यूलिया वंतूर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। कभी सलमान की फैमिली के साथ उनकी तस्वीरें तो कभी उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर खबरें बनती रहती हैं। इस बार यूलिया अपने सिंगिंग टैलेंट की वजह से चर्चा में आई हैं। बता दें कि यूलिया ने अपना सिंगिंग डेब्यू सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ओ तेरी से किया था। यह फिल्म साल 2014 में आई थी। अब उन्होंने हिमेश रेशमिया की एलबम आपसे मौसिकी में हिमेश के साथ गाना गाया है।
एलबम से अलग एक इंटरव्यू के दौरान यूलिया ने लता मंगेशकर का गाना लग जा गले गाया। हिंदी पर उनकी पकड़ देख सभी हैरान रह गए। अब देखना मजेदार होगा कि इस पर सलमान उनकी तारीफ करते हैं या नहीं। वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूलिया ने अपने फैन्स के लिए इस तरह गाना गाया। इससे पहले जब वह कपिल शर्मा के शो पर आई थीं तब उन्होंने वहां भी हिंदी गाने गाए थे। एक बार उन्होंने सलमान खान का गाया गाना मैं हूं हीरो तेरा गाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
भारत में पॉपुलर हो रहीं यूलिया यहां एक्टिंग करियर बनाने में इंटरस्टेड नहीं हैं। एक एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, एक्टिंग करने की मेरी कोई प्लानिंग नहीं है। रोमानिया में मैंने कई स्टेज शो किए हैं। कुछ दिनों पहले यूलिया सलमान के साथ एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आई थीं। दरअसल अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल के पहले बर्थडे पर सभी मालदीव पहुंचे हुए थे। सलमान भी 22 घंटे का सफर कर मालदीव पहुंचे थे और आहिल को बर्थडे विश किया था।