ईद, बॉलीवुड के नायक सलमान खान के लिए एक बार फिर शुभ साबित हुआ है। शुक्रवार को प्रदर्शित ‘बजरंगी भाईजान’ ने ईद के दिन बाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए दूसरे दिन 36.50 करोड़ रुपए कमाए थे और देखते-ही-देखते वीकेंड पर उसने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया।

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की काफी प्रशंसा हो रही है और इसे सलमान की अब तक की सबसे उम्दा फिल्म करार दिया जा रहा है। फिल्म जगत से मिल रही वाहवाही दर्शकों को भी सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही।

एक बयान में कहा गया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 27.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह दो दिनों में इसने 63.75 करोड़ रुपए कमाए। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ उस वक्त सुपरहिट का टैग अपने नाम की जब हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बाहुबली’ ने तमिल फिल्म स्टार रजनीकांत का रिकॉड तोड़ सिर्फ 9 दिन में कमा लिए 300 करोड़ रुपए।

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

PHOTOS: सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ देख क्यों रो पड़े आमिर खान! 

सलमान खान फिल्म्स और रॉकलीन वेंकटेश के सहनिर्माण में बनी फिल्म एक ऐसे भारतीय की कहानी है, जो परिवार से बिछड़ी एक मूक-बधिर पाकिस्तानी बच्ची को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाता है और इस दौरान उस बच्ची का ख्याल रखता है।

Also Read: ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान की Best Acting Till Date: आमिर खान 

कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को न केवल सलमान की ‘बेहतरीन’ अदाकारी के लिए, बल्कि इसकी विषयवस्तु के लिए भी सराहा जा रहा है।

Read: बॉक्स ऑफिस से ज्यादा क़ीमती है प्रशंसकों की तारीफ़: सलमान ख़ान 

यह देखना दिलचस्प होगी कि सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ अपने नाम कितने नए रिकॉर्ड हासिल करती है।