सलमान खान और उनकी प्रेम कहानियों की अफ़वाहें समय-समय पर आती ही रहती हैं। सलमान एक बार फिर उनकी गर्लफ्रेंड कही जाने वाली रोमानिया की लुलिया वैंट्यूर के साथ नज़र आएं हैं।

नीले रंग की साड़ी पहनी रोमानिया की मॉडल-अभिनेत्री लुलिया वैंट्यूर अभिनेता सलमान खान के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसी ख़बरें आती रही हैं कि सलमान खान और लुलिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लुलिया ने फिल्म ‘ओ तेरी’ में एक आइटम गाना भी किया है।

कहा जाता है कि सलमान और लूलिया की मुलाकात फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सेट पर हुई थी। हाल ही में संपन्न सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी में पहुंची लूलिया ने समलान के परिवार से मुलाकात की थी।