फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त सुपरस्टार सलमान खान ने ‘दंबग’ के सह-कलाकार सोनू सूद को उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के लिए शुभकामनाएं दीं। सलमान को यह भी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट होगी। सलमान ने ट्विटर पर सोनू को दंबग में उनके किरदार के नाम से संबोधित करते हुए अपनी 2010 की हिट फिल्म का मशहूर संवाद कहा। सलमान ने लिखा, उन्होंने साथ में ये भी कहा छेदी सिंह, मुझे उम्मीद है कि ‘तूतक तूतक तूतिया’ सुपरहिट होगी। वरना हम इतने छेद कर देंगे कि..! सोनू सूद आपको शुभकामनाएं।
Chedi Singh umeed karta hu #TutakTutakTutiya super hit hogi . Warna hum itne ched kar denge ki … ! @sonusood wish u luck .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2016
विजय द्वारा निर्देशित ‘तूतक तूतक तूतिया’ शुक्रवार को रिलीज हुई. यह सोनू के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इसमें प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया प्रमुख भूमिका में हैं।
सलमान इन दिनों मनाली में ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में चीनी अभिनेत्री-गायिका झू झू भी हैं। यह पहली बार नहीं है जब सलमान कबीर के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वह उनके साथ 2012 में ‘एक था टाइगर’ और पिछले साल की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में काम कर चुके हैं. सलमान जल्द ही विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 10वें सत्र में भी नजर आएंगे।