कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में माइक्रोब्लागिंग साइट पर कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह जल्द ही पहले से बेहतर और धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा लगता है कि सोहेल खान द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट में कपिल शर्मा जल्द ही सलमान खान के साथ वापसी करने वाले हैं। फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस-3′ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक एंटरनेटमेंट वेबसाइट से बातचीत में सलमान खान ने बताया, वह’ रेस-2′ के बाद भारत, दबंग 3, ‘शेर खान’, ‘किक-2’ जैसे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो जाएंगे। ‘शेर खान’ प्रोजेक्ट पिछले कुछ सालों तक चर्चा में काफी रहा था लेकिन फिर ऐसा माना गया कि सोहेल खान ने शेरखान का आइडिया ड्रॉप कर दिया है। अब प्रोजेक्ट के फ्लोर पर आने की तैयारी है।
कुछ साल पहले सोहेल खान एक कॉमेडी शो में जज की भूमिका अदा कर चुके हैं और उन्होंने कपिल शर्मा से वादा किया है कि वह उन्हें शेरखान में कास्ट करेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोहेल खान को कपिल शर्मा से किया गया वादा याद होगा और वह उन्हें कास्ट करेंगे। यदि सभी चीजें सही गई तो कपिल शर्मा के करियर के लिए पॉजिटिव बूस्ट होगा। सोनी टीवी के चर्चित कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस न मिलने के कारण चैनल से हाथ पीछे खींच लिए थे और शो को बंद करना पड़ा था। शो को बंद करने के पीछे का कारण कपिल शर्मा का लगातार शूटिंग कैंसिल करना भी बताया जाता है।
छोटे परदे के कॉमेडी किंग बड़े परदे पर भी हाथ अजमा चुके हैं, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी। ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थीं।