बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान की मानें तो वह आने वाले नए साल में तीनों ‘खान’ की मौजूदगी वाली फिल्म में काम करने की बजाय वह अपनी शादी में व्यस्त होंगे।
सलमान खान ने यह बात मुंबई में हो रहे बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स 2014 के दौरान कही। यह पूछे जाने पर कि साल 2015 में आप तीनों खान-सलमान, शाहरुख और आमिर खान एक फिल्म में साथ काम करना चाहेंगे?

जवाब में सलमान ने यही कहा कि, “मैं तीनों खान को एक फिल्म में काम करता देखने की बजाय अपनी शादी होती देखूंगा।”
सलमान खान की अगली अपकमिंग फिल्म करीना कपूर के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ है। यह फिल्म 17 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
