भले ही विवादों के चलते सुर्खियों में रहें लेकिन अपनी चैरिटी से लोगों का दिल जीत लेते हैं सलमान खान। खबर है कि टीवी के सबसे महंगे होस्ल सलमान ने कलर्स से कहा है कि वो बिग बॉस की फीस का एक बड़ा हिस्सी उनके ऑर्गेनाइजेशन ‘being human’ ट्रस्ट को दान कर दें। हर बार शो होस्ट करने के लिए फीस बढ़ाने वाले सलमान ने इस बार अपनी फीस में कटौती करने की बात कही है।

 

 

बता दें कि पिछले सीजन यानि बिग बॉस-9 में सलमान एक एपिसोड के लिए 7 से 8 करोड़ रुपए लेते थे। ये एक बड़ा कारण है जो सलमान शो में वापसी ना करने की कसम खाने के बाद भी शो का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।