फिल्म बजरंगी भाईजान में हमने सलमान खान को हनुमान भक्त के रोल में देखा था। फिल्म में सलमान और हनुमान जी के रिश्ते को बड़े ही प्यारे अंजाद में दिखाया गया था। लेकिन अब सलमान भक्ति से एक कदम और आगे बढ़ने वाले हैं। जी हां अब वो खुद हनुमान बनकर स्क्रीन पर आने वाले हैं। या यूं कहें कि हनुमान बनकर स्क्रीन पर सुनाई देने वाले हैं। अब आपकी कनफ्यूजन को दूर करने के लिए बता दें कि सुधीर मिश्रा भगनाव हनुमान पर बन रही एक एनिमेशन फिल्म हनुमान द दमदार को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में हनुमान जी के लिए सलमान खान ने अपनी आवाज दी है। सलमान इसके लिए डबिंग का काम कर चुके हैं।
राइटर रुचि नारायण ने सलमान से इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बात की थी। सलमान से बात करने के बाद रुचि ने सलमान की काफी तारीफ भी की थी। रुचि ने बताया कि सलमान काफी इंप्रोवाइजेशन करते थे। फिर कई बार पूछते थे, ज्यादा हो गया क्या? रुचि ने बताया कि सलमान फिल्म के बीच बीच में ‘मैं हूं हनुमान तेरा’ गुनगुनाते भी सुनाई देंगे। फिल्म बजरंगी भाईजान में वो हनुमान जी की भक्ति करते नजर आए थे। अब जल्द ही खुद भगवान की आवाज बन सुनाई देंगे। सलमान के फैन्स के उनके इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। जैसा कि ये एनिमेशन फिल्म है सलमान के लिटिल फैन्स के लिए ये फिल्म एक ट्रीट साबित होगा। सलमान इससे पहले भी गाने में हाथ आजमा चुके हैं, और उनके गाने काफी पॉप्युलर रहे तो ऐसे में उनकी इस फिल्म के भी हिट होने के पूरे उम्मीद है।