इनर वियर डिक्सी स्कॉट के नए ऐड में लुंगी में दिखाई देने वाले हैं सलमान खान। सलमान खान इस ऐड में लुंगी पहन कर बैग पाइपर बजाते नजर आएंगे। अपने फुल बिंदास अंदाज में सलमान शाहरुख खान के फेमस डांस नंबर लुंगी डांस पर भी बात की। ‘लुंगी डांस’ नाम से आया यह गाना चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म में था। इस गाने के जरिए बॉलिवुड के किंग खान ने सुपरस्टार रजनीकांत को ट्रिब्यूट दी थी।

इस ऐड को शूट करने के दौरान सलमान खान ने कहा, मैंने कई बार लुंगी पहनी है। मैं कभी-कभी सोने के लिए भी लुंगी पहनता हूं। मैंने फिल्मों में भी लुंगी पहनी है। ऐसा नहीं है कि केवल शाहरुख ही नहीं हैं जिन्होंने लुंगी पहनी है, मैंने भी लुंगी पहनी है। बात बस इतनी है कि मैंने लुंगी डांस नहीं किया।

शाहरुख खान का मजाक बनाते हुए उन्होंने कहा, बादशाह ने लुंगी डांस किया है। लेकिन वैसे कभी लुंगी को प्रमोट नहीं किया। जबकि मैंने कई फिल्मों में ऐसा किया है। सलमान इस शूट में काफी मस्ती भरे अंदाज में दिखा। यह ऐड भी काफी फनी है।

प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो सलमान खान फिलहाल कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का पहला शेड्यूल लेह लद्दाख में पूरा किया था। इसके बाद आगे की शूटिंग मनाली में की जा रही हैं। पहले यह मनाली वाली शूटिंग कश्मीर मे ंहोनी तय हुई थी। लेकिन उस वक्त वहां के हालात को देखते गुए शूटिंग मनाली में शिफ्ट की गई। इस फिल्म में सलमान के साथ एक चाईनीज एक्ट्रेस काम कर रही हैं। झू-झू नाम की यह एक्ट्रेस हॉलीवुड के कई ए लिस्ट सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं। अब सलमान के साथ काम करते हुए भी वह बेहद खुश हैं। सलमान के साथ काम करते हुए झू-झू भी उनका फैन हो गई है।

Read Also: सलमान खान के बिना इस तरह टाइम पास कर रही हैं यूलिया

Read Also: सलमान खान ने भांजे आहिल के साथ खिंचवाई तस्वीर, गले में जूते टांगे नजर आए दबंग खान