सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में आयुष शर्मा का ट्रांसफोर्मेशन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अभी वह अपने इसी प्रोजेक्ट को पूरा समय दे रहे हैं। सलमान खान से कई खास मौकों पर एक सवाल लगाता पूछा जाता है कि वह शादी कब करेंगे? ऐसे में सलमान का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में वह जूही चावला के बारे में कुछ ऐसा कहते हैं जिसे अब उनके फैन्स साझा कर रहे हैं।
सलमान से होस्ट पूछती हैं, ‘जूही चावला के बारे में बताइए?’ सलमान कहते हैं, ‘जूही बहुत प्यारी हैं। मैंने तो एक बार जूही चावला के पिता से भी पूछ लिया था कि वो अपनी बेटी को मुझसे शादी करने देंगे। उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया और मेरा ऑफर ठुकरा दिया। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया ये तो नहीं पता, लेकिन अब उन्होंने ऐसा कहा और वो मुझे बहुत बड़े भी हैं तो मैंने सोचा कि उन्होंने ठीक ही किया होगा।’
सलमान के साथ क्यों नहीं की फिल्म? एक इंटरव्यू में जूही चावला से पूछा गया था, ‘आपने बहुत लंबे समय से कोई शो नहीं किया है। यहां तक कि कोई फिल्म भी नहीं की है। अगर आप फिल्म या शो करेंगी तो कब करेंगी?’ इसके जवाब में जूही ने कहा था, ‘मैं कुछ साल पहले उनके साथ एक शो किया था, लेकिन फिल्म में कभी उसके साथ काम नहीं किया है। अब सलमान से एक बार पूछना पड़ेगा कि उसकी मुझसे कोई नाराज़गी तो नहीं है। क्योंकि मैं तो चाहती हूं कि वो मेरे साथ काम करें।’
सलमान के पिता सलीम खान ने बताया था, ‘ऐसा नहीं है कि मेरे बेटे के लिए शादी का रिश्ता नहीं आ रहा है। साथ में फिल्में करते हैं तो कई एक्ट्रेस के करीब भी आते हैं, लेकिन सलमान ऐसा एक्टर है जिसे कुछ समय तक लड़की से प्यार या उसे पसंद करता है। जब उससे शादी की बात करो तो वो उस लड़की में अपनी मां खोजने लगता है। अब ऐसा तो संभव भी नहीं हो सकता है कि उसे हर लड़की में ही सलमा दिखने लगे। कहीं न कहीं ऐसी मुश्किल रहती है तो फिर वो शादी की उम्मीद भी होती है वो धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।’