बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कैटरीना और विक्की दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजस्थान के 700 साल पुराने किले में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे नजर आएंगे। इस बीच सलमान खान के साथ कैटरीना की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में सलमान और कैटरीना मंडप में नज़र आ रहे हैं।
‘पिंकविला’ ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में सलमान खान को कैटरीना के गले में वरमाला डालते हुए देखा जा सकता है। दरअसल ये वीडियो फिल्म भारत के शूटिंग के दौरान का है, लेकिन फैन्स विक्की कौशल की जगह सलमान खान को देख रहे हैं। इसके अलावा, सलमान के फैन्स भी कमेंट करके कह रहे हैं कि यही दोनों का भविष्य है, भले ही विक्की कौशल कितना भी ट्राई कर लें। फिलहाल दोनों की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वायरल हो रहे वीडियो पर अमन खान नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘काश! ऐसा होता कि सलमान और कैटरीना एक हो जाते।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, सलमान खान क्या सिर्फ रील में ही कैटरीना कैफ से शादी कर सकता है।’ यूजर वैशाली आनंद ने लिखा, ‘अब ऐसा लगने लग गया है कि यही भविष्य है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हद है यार भारत मूवी का सीन है। ऐसा लग रहा है ये सच में हो रहा है।’ अतुल कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो लग रहा है कि कहीं विक्की कौशल देखता रह जाए और अंत में यही हो जाए।’
दूसरी तरफ, विक्की कौशल के कजिन उपासना वोहरा ने साफ कर दिया है कि फिलहाल अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है और दोनों की शादी की सभी चर्चाएं सिर्फ अफवाह है। उन्होंने कहा कि दोनों की दिसंबर में शादी नहीं होने जा रही है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उपासना ने कहा, ‘मीडिया में चल रही दोनों की शादी की तारीखों की चर्चा सिर्फ अफवाह है। दोनों की शादी नहीं होने जा रही है। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो पहले ही बता दिया जाएगा।’
उपासना ने आगे कहा, ‘बॉलीवुड में अक्सर, ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं। लेकिन ये सब ऐसे ही अफवाहें हैं। मेरी हाल ही में अपने भाई से बात हुई है। अभी ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। अब मैं इस पर कोई ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं। बस, मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि फिलहाल अभी कुछ ऐसा नहीं होने जा रहा है।’