बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर फिल्म उद्योग का 200 करोड़ रुपए से अधिक दांव पर लगा है। सलमान खान को आज वर्ष 2002 के गैर-इरादतन हत्या समेत ‘हिट एंड रन’ मामले में दोषी करार दिया गया।

करीब ढाई दशक के अपने फिल्मी कैरियर में कई बड़ी फिल्मों में लोकप्रिय किरदार निभाने वाले 49 वर्षीय सलमान की कई फिल्में और उत्पादों के विज्ञापन अभी अधूरे पड़े हैं।

उनकी आने वाली दो फिल्में करीना कपूर के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ और सोनम कपूर के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ निर्माण के अंतिम चरण में हैं।

अदालत में आज सुनवाई के अंतिम क्षण तक फिल्म उद्योग पशोपेश में रहा, जबकि सलमान के शुभ-चिंतकों और सह.कलाकारों को उम्मीद थी कि कुछ भी विपरीत नहीं होगा, लेकिन अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी उम्मीदें चकनाचूर हो गयीं।

सलमान कल रात कश्मीर से कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग करके लौटे हैं।