सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के प्रमोशन में जोर शोर से जुट गए हैं। सोहेल खान की यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी गोल्फ स्पोर्ट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि ऐसा पहली बार है जब विशेषतौर गोल्फ पर कोई फिल्म बनी है। सलमान ने इस फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए सलमान ने लिखा, सोहेल खान निर्देशित फ्रीकी अली। इसके साथ ही सलमान ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी लिखा। सलमान ने पोस्टर की तस्वीर के साथ लिखा, हेलो ब्रदर, पीकेटीडीके, पार्टनर और जय हो पसंद करने वाले सभी प्रशंसकों के लिए 09-09-2016 फ्रीकी फ्राइडे होने वाला है।

बता दें कि इससे पहले 2014 में आई फिल्म जय हो का डायरेक्शन सोहेल खान ने किया था। सोहेल प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। अब उनकी अगली फिल्म फ्रीकी अली जल्द ही आने वाली है। खान खानदान में भाईयों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है। तीनों भाई अकसर ही साथ देखे जाते हैं। वहीं इस फैमिली में आए दिन गेटटुगेदर भी होते रहते हैं। हाल ही में खान खानदान ने सलमान की खास फ्रेंड लूलिया का बर्थडे मनाया था। इससे पहले लूलिया को ईद पर सलमान की ईद पार्टी में भी देखा गया था। सलमान की बहन अर्पिता की सास के बर्थडे पर भी लूलिया सलमान के पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं।