पूरा देश इस वक्त कोरोना से जंग में जूझ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिन यानि 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना से संक्रमण के मामलों को तेजी से बड़ता देख, इस की अवधि बढ़ा कर अब 3 मई तक कर दी है। जिसे लॉकडाउन 2.0 के रूप में भी देखा जा रहा है। लॉकडाउन को बड़ाने के साथ ही पीएम ने पूरे देश से अपील की है कि सभी घर में ही रहें ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। जिसके बाद तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस मामले पर देशवासियों से सहयोग की अपील करते नजर आए हैं।

इस सिलसिले में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने जागरुकता फैलाने का एक अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है। दरअसल सलमान ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया और इसके साथ ही इस पर कोरोना के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अपना पहला सॉन्ग ‘प्यार करोना’ रिलीज किया। इस गाने को खुद सलमान गाते और इसमें रैप करते नजर आ रहे हैं। 4 मिनट 11 सेकेंड के इस गाने में साजिद-वाजिद ने म्यूजिक दिया है। वहीं गाने के बोल सलमान खान के साथ हुसैन दलाल ने लिखे हैं।

सलमान की सुपरस्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके सॉन्ग ‘प्यार करोना’ को रिलीज होने के कुछ ही घंटो बाद मिलियंस बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। वहीं ये पहला मौका नहीं है जब सलमान खान ने कोरोना के खिलाफ देश के लोगों से कुछ अपील की है। इससे पहले भी वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए देश के लोगों से कोरोना को हराने के लिए अपील कर चुके हैं।

बता दें सलमान के इस गाने के बोल बेहद संजीदा हैं और देश के प्रति अपने फर्ज बताने वाले हैं। यही वजह है कि भाईजान का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया है। जहां एक तरफ कोरोना को लेकर अभी तक बाकी खानों ने चुप्पी साध रखी है, तो वहीं सलमान खान संकट की इस घड़ी में रोज 25000 हजार मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ले चुके हैं।