बिग बॉस 10 की शुरुआत हो चुकी है। शो के हर एक कंटेस्टेंट का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से हुआ लेकिन सेलेब होस्ट सलमान ने शो में एंट्री किसी स्पेशल इफेक्ट या स्टंट से लेने की जगह एक बस से ली। जी हां कॉमन मैन और सेलेब वाली थीम के साथ शुरू हुए इस सीजन की शुरुआत सलमान ने एक टूर गाइड की तरह की। सलमान खान की इस बस का नाम बिग बॉस टूर रखा गया था। इस बस में सलमान के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे। जिन्हें सलमान ने बिग बॉस के घंर के अंदर घुमाया था।
सलमान ने बस से उतर कर सभी लोगों के साथ घर के अंदर एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस घर में शुरुआत के सीजन से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ है। इसमें सबसे पहले अरमान कोहली और तनीषा का रोमांस दिखाया गया। इसके बाद सलमान घर में थोड़ा आगे बढ़े और एक पोल देखकर उन्हें साल 2011 के सीजन में आई सनी लियानी का पोल डांस याद आया। इसके बाद सनी का पोल डांस दिखाया गया। फिर सलमान किचन की तरफ बढ़े। यहां सलमान को डॉली बिंद्रा का झगड़ याद आया। जब डॉली बिंद्रा ने गुस्से में आकर कहा था बाप पे मत जाना। बता दें कि उस सीजन में डॉली बिग बॉस हाउस में छाई हुई थीं। उनके गुस्से, झगड़े और दोस्ती ने शो को खूब टीआरपी दिलवाई थी।
Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान
रविवार 16 अक्टूबर को हुए प्रीमियर में सभी 15 कंटेस्टेंट के घर में आ जाने के बाद बिग बॉस ने सभी को पिछले सीजन के बारे में बताते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी को घर का नियम बताते हुए कहा कि सभी नॉन सेलिब्रिटी को अलग अलग बेड दिए गए हैं जबकि सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को एक कॉमन सेवनसीटर बेड दिया गया है और ये सभी बाकियों के लिए नौकर की तरह पेश आयेंगे।
शो के एंड में सलमान ने कहा कि शो का ये सीजन पुरी तरह से मस्ती भरा होने वाला है। साथ ही ये भी देखना रोचक होगा कि सेलेब और नॉन सेलेब के बीच घर के अंदर क्या क्या होने वाला है।
Read Also:‘बिग बॉस’ सीजन दस की धमाकेदार शुरुआत
Read Also:बिग बॉस सीजन 10 की इस हॉट कंटेस्टेंट को देखा आपने, See Pics