इन दिनों ख़बरों में छाई रही 2014 की ग्रैंड शादी जो की थी बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी। अपनी लाडली बहन अर्पिता की शादी को यादगार बनाने में सलमान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

सबसे पहले इस शादी को खास बनाया ‘किंग खान’ शाहरुख ने। सलमान खान के न्योता देने पर वह अपना झगड़ा भूल पहुंच गए थे बहन अर्पिता को बधाई देने।

सलमान का सरप्राइज़ यहीं खत्म नहीं होता। शादी के एक समारोह में सलमान ने अपनी एक्स गर्लफ्रैंड कैटरीना कैफ को कैटरीना कपूर कहकर मजाक उड़ा दिया।

जी हां सूत्रों की मानें तो सलमान ने कैटरीना कैफ को स्टेज पर डांस करने के लिए बुलाया था लेकिन कैटरीना स्टेज पर न आकर करण जौहर के पीछे छिप गईं। जब सलमान के बुलाने पर कटरीना नहीं आईं तो सलमान ने कहा कि ठीक है, कटरीना कैफ नहीं, कटरीना कपूर स्टेज पर आ जाओ। यह सुन कैटरीना कैफ काफी शर्मिंदा हो गईं और फिर स्टेज पर पहुंच गई।

कैटरीना के स्टेज पर पहुंचते ही सलमान ने वहां मौजूद लोगों को यह कहकर चौंका दिया कि ‘मैंने आपको कैटरीना खान बनने का मौका दिया था लेकिन आपने कैटरीना कपूर बनना पसंद किया’।

यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि  रणबीर कपूर इस ख़बर को सुन कैसे करते हैं रिएक्ट।