निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए लॉस एंजिलिस जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं।
यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं। इसमें सलमान एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे।
जफर ने ट्वीट किया ‘‘सुल्तान की शूटिंग के लिए मैं लॉस एंजिलिस जा रहा हूं। शूटिंग की उलटी गिनती शुरू।’’
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के निर्देशक पहले ही ‘सुल्तान’ के गानों की रिकॉर्डिंग संगीतकार विशाल-शेखर के साथ शुरू कर चुके हैं।
उन्होंने ट्वीट किया नींद उड़ चुकी है। गानो की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। संगीत की भाषा सीमाओं में बंधी नहीं है।
PHOTOS: 15 साल पुरानी जींस, 20 साल पुराना जूता है सलमान खान का Latest Fashion
फिल्म के लिए हिरोइन का चुनाव अभी नहीं किया गया है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स आफिस पर शाहरूख की फिल्म ‘रईस’ से टक्कर लेगी।