हाल ही में अपनी विवादित वीडियो को लेकर चर्चे में रही एआईबी ‘नॉकआउट’ ने यूट्यूब पर से अपना वीडियो हटा दिया है।

वीडियो के हटा देने के बाद भी अटकलें खत्म नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो ऐसा सलमान खान की धमकी के बाद किया गया है।

खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने वीडियो में बहन अर्पिता के बारे में टिप्पणी के बाद यूट्यूब चैनल से जुड़े लोगों को चेतावनी दी, जिसके बाद ही वीडियो को हटाया गया है।


ख़बर तो यह भी है कि इस पूरे घटना को लेकर एआईबी ने लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की है।

इस ख़बर के आधार पर तो यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान की ‘दबंगई’ से वाकई डर गई एआईबी।