सुपरस्टार सलमान खान ने अपने नवीनतम प्रोडक्शन ‘हीरो’ को सफल बनाने के लिए अपने प्रशंसकों का आभार प्रकट किया है। सलमान ने नये चेहरों सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी का स्वागत करने के लिए ट्विटर पर दर्शकों को धन्यवाद दिया। दोनों ने निखिल आडवाणी की निर्देशित रोमांटिक एक्सशन फिल्म में अभिनय किया है।
दबंग स्टार ने ट्वीट किया, ‘‘जो लोग हीरो देखने गए और जिन्होंने फिल्मी जगत में सूरज एवं आथिया का स्वागत किया और उसे जो देखने जा रहे हैं, उन्हें धन्यवाद।’’
उन्होंने लिखा कि ‘हीरो’ ने पहले दिन 6.85 करोड़ रुपए कमाए। वह इस फिल्म के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘वसूली अच्छी रही। होरी की पूरी टीम उससे खुश है। आपके द्वारा उसे देखने जाने बगैर ऐसा नहीं हो पाता। ’’
यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी।