सुपरस्टार सलमान खान को लगता है कि फिल्मों से ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए टिकटों की कीमत घटानी और सिनेमाघरों की संख्या बढ़ानी चाहिए। सलमान ने कहा कि अगर हमने अभी हमारी टिकटों की कीमतों पर ध्यान नहीं दिया, तो फिल्मों को बहुत जबर्दस्त नुकसान होने वाला है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण बढ़ रहा है, लेकिन कमाई घट रही है।
Also Read: Great Grand Masti की हीरोइन उर्वशी रौतेला Photoshoot के दौरान हुईं वार्डरोब मॉलफंक्शन की शिकार
मराठी फिल्में 80 और 100 रुपये के टिकट से 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही हैं और हम 250 रुपये के टिकट से बमुश्किल 100 करोड़ रुपये कमा पा रहे हैं। यह शर्मनाक है।
Also read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Ring
उनका मानना है कि करीब 20 हजार सिनेमाघरों की और जरूरत है। बता दें कि सलमान बहुत जल्द फिल्म सुल्तान में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वो एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ नजर आएंगी अनुष्का शर्मा।