देशभर में हिन्दू संगठनों द्वारा आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके के विरोध के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से फिल्म पीके पर अपनी राय ज़ाहिर की।

बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से लोकप्रिय सलमान ने ट्वीट किया ” is PK not an Amazzziiiiing film”

वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में हिन्दू संगठनों द्वारा तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। नागपुर, दिल्ली, जम्मू, गुजरात आदि शहरों में बजरंग दल और अन्य संगठन फिल्म को लेकर विरोध जता रहे हैं।

हिन्दू संगठनों का मानना है कि फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं की छवि को ग़लत तरीके से पेश किया गया है। हालांकि विवादों में आने के बाद सेंसर बोर्ड ने यह साफ कर दिया था कि वे फिल्म से कोई दृश्य नहीं हटाएंगे। बावजूद इसके पीके का विरोध जारी है।