बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ का फर्स्ट लुक आज रिलीज हो गया है। सलमान खान ने खुद अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए ‘सुल्तान’ का पहला लुक जारी किया।
सलमान खान अपने इस नए लुक में बेहद रफ और टफ नज़र आ रहे हैं। यहां आप देखिए सलमान खान का नया ‘सुल्तान’ लुक… मूछों के साथ, छोटे बालों और अच्छी बॉडी में बजरंगी भाईजान।
सलमान खान की इस तस्वीर में टैगलाइन भी दी गई है, जिसमें लिखा है, ‘रेसलिंग कोई स्पोर्ट नहीं, बल्कि अपने भीतर की लड़ाई है।’
Here is a picture that was taken while training. pic.twitter.com/z9pVIETX6u
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2015
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान हरियाणा के 40 साल के पहलवान ‘सुलतान अली खान’ के किरदार में नजर आएंगे।
Also Read: ‘दबंग’ सलमान खान को ठेंगा दिखा, लूटकर चली गई यह 4 लड़कियां