‘इंशाअल्लाह’ को लेकर सलमान के फैंस काफी बेताब थे लेकिन ‘दबंग’ की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। फिल्म के जरिए संजय लीला भंसाली और सलमान 13 साल बाद साथ काम करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि बजरंगी भाईजान ने फैंस को निराशा नहीं किया और हाल ही में एक नई फिल्म को साइन कर लिया है। ईद को अभी 8 माह हैं और इससे पहले ही सलमान के अपकमिंग फिल्म को लेकर खुलासा हो चुका है। सलमान के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि एक बार फिर से वह ‘तेरे नाम’ के राधे के किरदार में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सल्लू दबंग 3 की शूटिंग के बाद अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग करेंगे। दबंग-3 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘राधे’ साइन कर ली है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। ईद पर फैंस को तोहफा देने के लिए सलमान शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सलमान की राधे फिल्म कोरियन मूवी की अडेप्टेशन होगी रीमेक नहीं। इससे पहले सलमान खान की फिल्म भारत भी कोरियन फिल्म की रीमेक थी। फिल्म में दबंग अभिनेता की भूमिका को दर्शकों ने सराहा था।

इस फिल्म के जरिए सलमान एक बार फिर से राधे के किरदार में लौट रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें इससे पहले उन्होंने 2003 में सतीश कौशिक की ‘तेरे नाम’ में और 2009 में वांटेड में भी राधे का किरदार अदा किया थाया था। फिल्म में सलमान खान की न सिर्फ भूमिक को पसंद किया गया था बल्कि उनके हेयरस्टाइल को भी फैंस ने लंबे समय अपनाया था।

बात अगर सलमान खान द्वारा इंशाअल्लाह को छोड़ने को लेकर करें तो इस बारे में कहा जा रहा है कि सलमान और भंसाली की किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था। यही वजह थी कि सलमान को इंशाअल्लाह को गुडबाय कहना पड़ा।