अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की लीक होने के बाद अब ‘सुल्तान’ के लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि रिलीज के कुछ घंटों पहले ही फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस खबर की पुष्टि करते हुए साइबर क्राइम एक्सपर्ट दीप शंकर ने बताया कि फिल्म की कॉपी Darknet पर अवेलेबल है और जल्द ही Torrent पर भी आ जाएगी। वहीं एक दूसरे एक्सपर्ट ने 2 घंटे 36 मिनट लंबी इस फिल्म के कुछ स्क्रीन शॉट्स भी कुछ मीडिया हाउस के साथ शेयर किए हैं।

 

पोस्टर में अनुष्का किसी दूसरे पहलवान को पटखनी देेती नजर आ रही हैं। (pic source- twitter)

उन्होंने बताया कि फिल्म के लीक होने की खबर मिलते ही कई वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया गया और मंगलवार को लिंक हटा लिए गए। हालांकि यशराज फिल्म्स ने ‘सुल्तान’ के लीक होने से जुड़ी खबरों के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया है। कुछ साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेट पर फिल्म से जुड़ा कोई एक्टिव लिंक नहीं है। फिल्म के ट्रेलर को कांट-छांट कर सोशल मीडिया में फैलाया गया था।

 

पहली बार लंगोट में सलमान खान की यह तस्‍वीर वायरल हुई थी। ‘सुल्‍तान’ को यश राज फिल्म्स बना रहा है, इसमें इसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

बता दें कि इस हफ्ते ये दूसरे फिल्म है जिसके लीक होने की खबरें आई हैं। इससे पहले विवेक ओबरॉय, आपताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और उर्वशी रौतेला स्टारर ग्रेट ग्रैंड मस्ती की सेंसर बोर्ड काॉपी लीक होने की खबरें आई थीं। फिल्म की यह कॉपी तीन दिन पहले इंटरनेट पर लीक हो गई थी। फिल्म की मैनेजमेंट टीम अब सभी लिंक्स इंटरनेट से हटाने में जुटी है। फिल्म रिलीज से 17 दिन पहले लीक हुई है। इस वजह से इसे नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

 

मूवी का ट्रेलर भी गुरुवार को ही लॉन्च होगा। (Photo Source: Twitter)

 

 

Sultan के प्रमोशन के लिए India’s Got Talent के मंच पर पहुंचे सलमान खान-अनुष्का शर्मा