अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की लीक होने के बाद अब ‘सुल्तान’ के लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि रिलीज के कुछ घंटों पहले ही फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस खबर की पुष्टि करते हुए साइबर क्राइम एक्सपर्ट दीप शंकर ने बताया कि फिल्म की कॉपी Darknet पर अवेलेबल है और जल्द ही Torrent पर भी आ जाएगी। वहीं एक दूसरे एक्सपर्ट ने 2 घंटे 36 मिनट लंबी इस फिल्म के कुछ स्क्रीन शॉट्स भी कुछ मीडिया हाउस के साथ शेयर किए हैं।

 

Anushka Sharma, Sultan, Anushka Sharma Sultan, Anushka Sharma Sultan movie, Sultan Salman Khan, Salman Khan, entertainment news
पोस्टर में अनुष्का किसी दूसरे पहलवान को पटखनी देेती नजर आ रही हैं। (pic source- twitter)

उन्होंने बताया कि फिल्म के लीक होने की खबर मिलते ही कई वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया गया और मंगलवार को लिंक हटा लिए गए। हालांकि यशराज फिल्म्स ने ‘सुल्तान’ के लीक होने से जुड़ी खबरों के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया है। कुछ साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेट पर फिल्म से जुड़ा कोई एक्टिव लिंक नहीं है। फिल्म के ट्रेलर को कांट-छांट कर सोशल मीडिया में फैलाया गया था।

 

sultan news still, Salman khan, Sultan, Sultan facts, Salman khan Sultan Look, Salman Sultan look, #EID2016 #YRF, Salman khan clean Shaven, Salman, Salman Sultan, Salman khan Sultan Film, Salman khan in Sultan, Salman in Sultan, Salman Khan Sultan new Look, Salman Sultan New Look, Salman Khan News, Salman News, Bollywood News, Latest News, Entertainment news
पहली बार लंगोट में सलमान खान की यह तस्‍वीर वायरल हुई थी। ‘सुल्‍तान’ को यश राज फिल्म्स बना रहा है, इसमें इसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

बता दें कि इस हफ्ते ये दूसरे फिल्म है जिसके लीक होने की खबरें आई हैं। इससे पहले विवेक ओबरॉय, आपताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और उर्वशी रौतेला स्टारर ग्रेट ग्रैंड मस्ती की सेंसर बोर्ड काॉपी लीक होने की खबरें आई थीं। फिल्म की यह कॉपी तीन दिन पहले इंटरनेट पर लीक हो गई थी। फिल्म की मैनेजमेंट टीम अब सभी लिंक्स इंटरनेट से हटाने में जुटी है। फिल्म रिलीज से 17 दिन पहले लीक हुई है। इस वजह से इसे नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

 

great grand masti, great grand masti first look, great grand masti poster, great grand masti cast, riteish deshmukh, aftab shivdasani, vivek oberoi, riteish great grand masti, great grand masti trailer, great grand masti relase date, great grand masti cast, great grand masti news, Urvashi Rautela, Mishti, Sonal Chauhan, Pooja Chopra, entertainment news, Bollywood, Jansatta
मूवी का ट्रेलर भी गुरुवार को ही लॉन्च होगा। (Photo Source: Twitter)

 

 

Sultan के प्रमोशन के लिए India’s Got Talent के मंच पर पहुंचे सलमान खान-अनुष्का शर्मा