बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने सबसे चहिते किरदार ‘प्रेम’ की वापसी कर दी है। जी हां, गुरूवार को सलमान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर ट्विटर के ज़रिए रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का पहला ट्रेलर दर्शकों को खूब रास आ रहा है।

ट्रेलर देखकर आपको किसी राजा और उसके राजमहल की कहानी ज़रूर याद आ जाएगी। एक खूबसूरत गीत के साथ शुरू होती है फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर…गाने के बैकग्राउंड में शाही महल और रॉयल परिवार का नजारा देखा जा सकता है।

सलमान खान हमेशा की तरह इस फिल्म में भी एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में देखें सलमान खान और सोनम कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का जबर्दस्त ट्रेलर…

फिल्म में सलमान का डबल रोल हैं। एक लुक सलमान का ‘प्रेम’ जैसा प्यारा है तो दूसरा रूप ‘दबंग’ जैसा खड़ूस नजर आ रहा हैं।

PHOTOS: ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ सोनम को देख कौन याद आ रहा…

सोनम कपूर ट्रेडिशनल लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं। कई सालों बाद सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी एक फैमिली ड्रामा फिल्म आ रही है जिसे दर्शक अपने सपरिवार के साथ देख सकते हैं।

यह फिल्म इस साल दिवाली 12 नवंबर को रिलीज होगी।