कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्टर सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ मार दिया। खबरों के मुताबिक, यह बॉडीगार्ड उन मीडियाकर्मियों को धक्का दे रहा था, जो सलमान खान के करीब आने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह बॉडीगार्ड सलमान के बेहद करीब आ गया था। इसके अलावा, उसकी कोहनी से सलमान को कई बार धक्का लगा, जिसकी वजह से उन्होंने नाराज होकर हाथ उठाया।
दरअसल, सलमान एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। वहांसुजैन खान और कुछ दूसरी सेलिब्रिटीज भी पहुंची थीं। पार्टी के बाद सलमान इन लोगों को छोड़ने इनकी कार तक आए थे। छोड़कर वापस लौटते वक्त सलमान के फैंस और पत्रकारो ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान बॉडीगार्ड ने मीडियाकर्मियों को उनसे दूर करने की कोशिश की। तभी सलमान ने अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारा। बाद में सलमान ने मीडियाकर्मियों से अपील की कि वे हर रोज उनका पीछा करना बंद करें। बता दें कि सलमान के बॉडीगार्ड्स पर पहले भी मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की करने का आरोप लग चुका है।