बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की प्यारी बहना अर्पिता खान की शादी 18 नवंबर को हैदराबाद में होने जा रही है। छोटी बहन अर्पिता अपने बड़े भाई सलमान के दिल के बेहद करीब हैं इसलिए सलमान इस शादी को काफी शानदार बनाने में जुटे हुए हैं।

अर्पिता खान और आयुष शर्मा का काफी लंबे समय से अफेयर था और अब यह दोनों अपने प्यार को एक नया नाम देने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस ग्रैंड शादी के लिए टॉप बॉलिवुड हस्तियां हैदराबाद में जुटेंगी।

s2

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपने हाथों से सलमान खान ने शादी का कार्ड दिया और बहन को आशीर्वाद देने के लिए शादी में शिरकत करने को कहा। नरेंद्र मोदी के अलावा सलमान खान की गेस्ट लिस्ट में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम भी शामिल है।

arpita-hubby

सलमान के अच्छे दोस्तों की बात करें तो आमिर खान, कटरीना कैफ, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना कपूर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, करन जौहर, डेविड धवन सभी शादी में शिरकत करने पहुंच सकते हैं हैदराबाद।