बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी, हालांकि सलमान खान को 48 घंटों में ही कोर्ट ने बेल भी दे दी। सलमान खान के इस मुश्किल दौर में उनकी बहन अर्पिता खान उनके साथ खड़ी नजर आई। सलमान खान को बेल मिलने के बाद अर्पिता ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए भावनाएं जाहिर की हैं और इसके साथ ही सलमान खान से जलने वालों के लिए एक संदेश लिखा है।

अर्पिता ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरा मान, मेरी खुशी, मेरी जिंदगी और मेरी दुनिया। आप भगवान के बच्चे हो। भगवान उस सभी पर कृपा बनाए रखें जो आपसे और आपकी सफलता से जलते हैं। मैं सिर्फ आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां ही चाहती हूं। भगवान करें कि आपके पास से सभी नेगेटिविटी और ईर्ष्या दूर हो जाए। मैं आपकी सफलता की कामना करती हूं। लव यू भाई।” इसके साथ ही अर्पिता ने एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

अर्पिता के द्वारा शेयर की गई तस्वीर को महज 22 घंटे में ही 83 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही फैन्स कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सही कहा, सलमान खान बेस्ट हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर लिखा, भगवान उन्हें हर खुशी दे। वहीं एक फैन ने लिखा, हम सलमान खान को बहुत पसंद करते हैं और हमेशा सपोर्ट करते हैं। बता दें कि सलमान खान पर साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों को मारने का आरोप लगा था, जिसके 20 सालों के बाद जोधपुर कोर्ट ने इस केस पर फैसला सुनाया था। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रेमो डिसूजा की फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी।

Dev joshi, balveer show, sab tv show balveer, balveer dev joshi new photos, balveer show actor, actor dev joshi, dev joshi new movie, jansatta, bollywood news

https://www.jansatta.com/entertainment/