सलमान खान द्वारा लॉन्च हो रहे आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि का नया गाना रिलीज़ हो गया है। 1979 में आई फिल्म सुहाग के बेहद लोकप्रिय गाने ‘सबसे बड़ा तेरा नाम’ की धुन पर इस गाने को सज़ाया गया है और माना जा रहा है कि ये सॉन्ग गुज़राती लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो सकता है। सलमान खान पिछले कुछ समय से इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं और फिल्म का गाना रिलीज़ होते ही सलमान ने इस सॉन्ग को अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया। सलमान ने लिखा ‘अपने अपने डांडिया तैयार रखो क्योंकि इस गाने पर डांस तो बनता है बॉस’
Dudes keep your dandiya’s ready kyunki iss Gane pe dance toh Banta Hai boss. Enjoy….. #Loveratri‘s #Chogada! @aaysharma & @Warina_Hussain, mazaa aa gaya! https://t.co/yffxxSUo6z@SKFilmsOfficial @abhiraj21288 @DarshanRavalDZ @Tseries @DJ_Chetas #DJlijo
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 14, 2018
इस गाने को दर्शन रावल और असीस कौर ने अपनी आवाज़ दी है और इसे लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने कंपोज़ किया है। लवरात्रि को नीरेन भट्ट ने लिखा है और इस फिल्म के साथ ही अभिराज मीनावाला अपनी निर्देशन की पारी खेलने जा रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही वरीना हुसैन और आयुष शर्मा भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और लवरात्रि 5 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
हाल ही में आयुष और वरीना वडोदरा में फिल्म प्रमोशन के दौरान बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाते हुए देखे गए थे। आयुष और वरीना ने शाम पांच बजे हरनी एयरपोर्ट से लेकर सुरसागर तक बिना हेलमेट स्कूटी चलाई थी। इस दौरान दोनों ने अपने फैन्स से बात की और सेल्फी भी खिंचवाई। दोनों स्टार्स ने बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन किया, यही कारण है कि दोनों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के चलते जुर्माना भी भरना पड़ा था।