‘बिग बॉस-15’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है। कंटेस्टेंट उसे जीतने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं। शो के हर एपिसोड में कंटेस्टेंट आपस में लड़ते झगड़ते नजर आते हैं। वहीं इस हफ्ते ‘बिग बॉस-15’ के घर में तेजस्वी प्रकाश ने एक टास्क के दौरान शमिता शेट्टी द्वारा उन्हें वीआईपी स्टेटस से डाउनग्रेड किए जाने का विरोध किया था। साथ ही उन्होंने उनके बारे में भद्दे कमेंट करने से लेकर शो को शमिता का पक्ष लेने तक की बात कही।
इसी बीच वीकेंड के वार का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेजस्वी के इस व्यवहार से होस्ट सलमान खान बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में सलमान, तेजस्वी प्रकाश को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान, तेजस्वी को शो के प्रति अनादर करने के लिए फटकार लगा रहे हैं। वीडियो में सलमान उनसे पूछते नजर आते हैं कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा ‘आप चैनल को कोसती रहती हो। जिस थाली में खाते हैं, उसी में कोई छेद करता है’।
वहीं जैसे ही तेजस्वी अपने पक्ष को समझाने की कोशिश करने लगती हैं, सलमान उन्हें चुप करवा देते हैं और कहते हैं ‘चुप रहो’। वीडियो में सलमान ने आगे कहा कि आपको तो अपने प्रेमी करण कुंद्रा की भी परवाह नहीं करती, जो आपके साथ घर में है। आप क्यों सिम्पेथी कार्ड खेल रही हो?
सलमान खान को जवाब देते हुए तेजस्वी कहती हैं उन्हें सिम्पेथी नहीं चाहिए। लेकिन सलमान उनकी बातों से सहमत नहीं होते हैं और वो अपना आप खो बैठते हैं। जिसके बाद सलमान, तेजस्वी को ‘शट अप’ कह देते हैं। इस प्रोमो वीडियो से ये तो साफ होता है कि अगले एपिसोड में तेजस्वी की क्लास लगनी वाली है।
बता दें कि सिर्फ सलमान खान नहीं है, जो तेजस्वी प्रकाश से परेशान हैं। इससे पहले बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी उनके व्यवहार को गतल बताते हुए ट्वीट किया था। काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘शमिता ने तुम्हें डाउनग्रेड कर दिया, इसे एक खेल के तौर पर ले लो तेजा, ये सब आप क्या कह रही हो? फिर बाद में आप रोएंगी और कहेंगी सब मेरे खिलाफ हैं’।
दूसरी तरफ गौहर खान ने भी शमिता शेट्टी के बारे में अपशब्द बोलने पर तेजस्वी की खिंचाई की और ट्वीट करते हुए लिखा ‘दर्शक स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, शमिता कोई मरी नहीं जा रही है, किसी से भी दोस्ती करने के लिए। वास्तव में सभी लोगों को समझ आ रहा है, तेजस्वी दावा कर रही हैं कि बिग बॉस पक्ष ले रहा है शमिता का। किसी कार्य में सुरक्षित नहीं होना निराशाजनक है लेकिन इतना जहर बाहर निकालना उससे ज्यादा निराशाजनक है। तेजा को अच्छी रोशनी दिखाए’।