कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हर दिन नए रंग देखने को मिल रहे हैं। अब तक एक-दूसरे का साथ देते आए लोगों के बीच दरार पड़ती हुई नजर आ रही है। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें सलमान खान रुबीना का साथ ना देने के लिए उनके पति अभिनव शुक्ला को फटकार लगा रहे हैं। कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’सलमान खान ने दिया रुबीना दिलैक का साथ और याद दिलाईं अभिनव शुक्ला को उनकी गलतियां। क्या उनका ये बदलाव कर देगा उनको अपनी वाइफ से दूर ?’
कलर्स टीवी के प्रोमो की शुरुआत में एक प्रशंसक अभिनव शुक्ला से सवाल पूछते हुए कह रही हैं,’हम सब यही चाहते हैं कि आप उन लोगों को सबक सिखाएं जो आपके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं।’ प्रशंसक को जवाब देते हुए अभिनव शुक्ला कहते हैं,’मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो ऊंची आवाज में गाली-गलौज करके किसी के पीछे पड़ा रहूं। जो यह शो अनुमति देता है मैं वही कर सकता हूं।’
तो सलमान खान कहते हैं,’आप सवाल समझे नहीं। वो ये कह रही हैं कि आप स्टैंड लें सबक सिखाएं। इनफैक्ट अभिनव ऐसा लगता है कि आपको छोड़ देने की आदत है। जब आपकी वाइफ को आपकी सख्त जरूरत थी आपने उन्हें बीच रास्ते छोड़ दिया। आप जिन गलतियों के लिए रुबीना को टोका करते थे आज आप वही चीज कर रहे हो। लेकिन जब वो आपको समझाने को आती हैं आप उन्हें बहुत ही गलत तरीके से डिशमिश कर देते हो।
सलमान के इतना बोलने पर अभिनव शुक्ला की पत्नी और घर की सदस्य रुबीना दिलैक रोने लग जाती हैं। इस पर सलमान को जवाब देते हुए अभिनव शुक्ला कहते हैं,’मैं परफेक्ट नहीं हूं सर।’ सलमान खान आगे कहते हैं,’जब मैंने कहा था हस्बैंड बनो, मैंने ये नहीं कहा था कि डोमिनेटिंग हस्बैंड बनो। आपका व्यवहार रुबीना के साथ सही नहीं जा रहा आजकल। सलमान रुबीना से पूछते हैं,’आपको लग रहा है क्या आपके पति आपको नीचा दिखा रहे हैं।’ इस पर रुबीना ‘यस सर’ कहकर रोने लग जाती हैं।
बिग बॉस के एक अन्य प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान अली गोनी को स्टैंड ना लेने के कारण फटकार लगा रहे हैं। रुबीना और राहुल की लड़ाई में ना बोलने के कारण सलमान अली गोनी से कहते हैं,’आप जो कर रहे हो उसे बैकफुट पर खेलना कहते हैं।’