सुल्तान फिल्म के मेकर्स ने इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब फिल्म रिलीज से ठीक 5 दिन पहले फिल्म के एक नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में ‘सुल्तान’ सलमान खान किंग खान शाहरुख के लिए अपना प्यार दिखाते नजर आ रहे हैं। 15 सेकेंड के इस प्रोमो में दिखाया गया है जब सुल्तान को अखाड़े में अटेंटिव ना रहने पर कोच से झाड़ पड़ती है। कोच कहता है कि कुश्ती करने आया है कि रोमांस करने, खुद को शाहरुख खान समझता है क्या। इस पर सलमान अपने अंदाज में कहते हैं ‘शाहरुख खान का मजाक मत उड़ाओ मन्ने बहुत पसंद है’।
शाहरुख की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए सुल्तान आगे कहता है, जब वो लड़की आंख में आंख डाल के देखे ना तो अंधी लड़की भी पट जावे। इससे पहले रिलीज हुए एक डायलॉग में कहा गया था कि ‘अंग्रेजी में लड़की जल्दी पटे है’। हमेशा से अच्छे दोस्त रहे सलमान खान और शाहरुख के बीच 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे में हुए झगड़े की वजह से कोल्डवार शुरू हो गई थी। लेकिन अब लग रहा है जैसे धीरे धीरे सब ठीक हो रहा है। आज ही शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी और सलमान की एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Bhai bhai on bike bike. No pollution…bhai says “Michael Lal Cylcle Lal.” pic.twitter.com/GdD6RwSe9V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 1, 2016