फिल्‍म की पहली झलक में बॉलीवुड के भाईजान हर फ्रेम में फिट नजर आते हैं। फिर चाहे वह उनके मूछ उमेंठने का अंदाज हो या कुश्‍ती में अपनी कसरती बॉडी दिखाना, सलमान का स्‍टाइल बरकरार है।

बजरंगी भाईजान के बाद सलमान के फैंस बड़ी बेसब्री से सुल्‍तान का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान सुल्तान अली खान का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं। सलमान और अनुष्का इस फिल्म में हरयाणवी बोलते नजर आएंगे। फिल्म में अनुष्का ने एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका निभाई है।

देखें सुल्‍तान का ट्रेलर