बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान जिनसे हर कोई बचकर रहना चाहता है उन्हें ही चार लड़कियों ने ठेंगा दिखाकर लूटकर चली गई। सूत्रों की मानें तो सलमान को एक नाइट क्लब में चार लड़कियों ने लूट लिया है।
सलमान खान जिस नाइट क्लब में गए थे वहां आम जनता भी मौजूद थी। चार लड़कियों ने सलमान को अपना फैन बताकर तस्वीरें खिंचवाने की इच्छा जताई।
फिर क्या सलमान की इजाजत पाते ही उन चार लड़कियों ने सलमान का पर्स, सन ग्लासेज और पेंडेंट पर हाथ साफ कर लिया। वहीं जब सलमान के बॉडीगार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी तो दबंग खान ने इस बात से इंकार कर दिया और अपनी सेक्योरिटी बढ़ाने को कह दिया।
अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता लेकिन चर्चा है कि इस घटना के बाद सलमान खान ने 14 गार्ड्स लगा लिए हैं।