सलमान खान ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौट आए हैं। इस दौरान वे लूलिया वंतू के साथ नजर आए। हाल के दिनों में कई मौकों पर लूलिया और सलमान खान साथ नजर आए हैं। ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग के दौरान भी लूलिया मौजूद रहीं थी। साथ ही सलमान खान के 50वें बर्थडे पर भी उनको स्‍पेशल गेस्‍ट के रूप में बुलाया गया था। सलमान के परिवार को भी लूलिया का साथ खूब भा रहा है। लूलिया बुधवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान की मां सलमा और बहन अल्‍वीरा अग्निहोत्री के साथ नजर आईं। इस दौरान लूलिया ने सलमान की मां का हाथ थाम रखा था और उनके साथ चल रही थीं।

लूलिया और मां के आने से पहले सलमान खान एयरपोर्ट से बाहर निकले। इसके बाद वे जाकर कार में बैठ गए। लूलिया ने ही सलमा खान को कार में बैठाया। इसके बाद वे कार में बैठीं। लूलिया लंबे समय से सलमान के परिवार के साथ हैं। लेकिन हाल के दिनों में वे सार्वजनिक रूप से भी उनके साथ नजर आ रही हैं।

Read Also‘सुल्तान’ की शूटिंग के आखिरी दिन मस्ती के मूड में नज़र आए सलमान खान

सलमान खान भी लूलिया को छुपाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान जल्‍द ही लूलिया से शादी कर सकते हैं। शादी इस साल के अंत तक हो सकती है। सुल्‍तान की रिलीज के बाद इस बारे में एलान कर दिया जाएगा। लूलिया रोमानिया की रहने वाली हैं।

See Pics: देखिए किस तरह से सलमान खान की मां का हाथ थामें नजर आईं लूलिया वंतू

salman khan, salma khan, salman khan girlfriend, salman khan pics, salman lulia pics, salman khan lulia vantur pics, lulia vantur pics, salman khan news, salman khan lulia vantur, salman khan marriage, salman khan marriage news, salman khan mother, lulia vantur, salman khan mother, salman khan news, salman khan latest news, entertainment news
(Photo Source: Varinder Chawla)