एक्टर सलमान खान ने अपने रेप वाले बयान पर बुधवार (29 जून) को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के नोटिस का जवाब दिया, पर उन्होंने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी है। इस बात की जानकारी महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमार मंगलम की तरफ से दी गई है। ललिता ने कहा, ‘सलमान के वकील की तरफ से उनका जवाब मिला है लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी है। हम लोग अभी जवाब को पढ़ रहे हैं।’
Have received Salman Khan's reply through his lawyer, he has not apologized, we are studying the reply: Lalitha Kumaramangalam, NCW chief
— ANI (@ANI) June 29, 2016
इससे पहले महिला आयोग की तरफ से सलमान को नोटिस भेजा गया था। महिला आयोग ने सलमान से सात दिन में जवाब देने को कहा था।
Read Also: ‘बलात्कार पीडि़त महिला’ वाले बयान पर फंसे सलमान खान, टि्वटर पर लोगों ने कहा- और बनाओ रियो एंबेसेडर
यह मामला सलमान खान के उस बयान के बाद सामने आया था जो उन्होंने सुल्तान के लिए पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया था। सलमान ने कहा था, ‘शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी उठाने का काम होता था। यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि यदि मैं किसी को उठा रहा हूं तो मुझे 120 किलो के व्यक्ति को 10 बार 10 अलग एंगल से उठाना होता था। इसके बाद उसे जमीन पर फेंकना होता था। हकीकत में जब लड़ाई होती है। तो रिंग में ऐसा नहीं होता है।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘जब मैं शूट के बाद रिंग से बाहर जाता था तो मैं रेप्ड महिला की महसूस करता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था। मैं खाना खाता और फिर ट्रेनिंग के लिए चला जाता। यह रूका ही नहीं।’