Race 3 Box Office Collection Day 11 Update: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सलमान खान की ज्यादातर फिल्में ईद के मौके पर ही रिलीज होती है उसी क्रम में मेकर्स ने रेस-3 को भी 15 जून को रिलीज किया था। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में रेस-3 को काफी उतार-चढ़ाव का सामना कर रही है। क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से निगेटिव कमेंट्स मिलने के कारण भी फिल्म ने पहले सप्ताह में अच्छी कमाई की। वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला और उसने 5 करोड़ 5 लाख रुपए का बिजनेस किया। जबकि शुक्रवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी और फिल्म ने 3 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की थी। फिलहाल ‘रेस-3’ ने बॉक्सऑफिस पर 153 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। यदि सैफ अली खान स्टारर रेस सीरीज की पिछली दोनों सीरीज पर नजर डालें तो अक्षय कुमार, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने 104 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर 61 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था जबकि फिल्म का बजट 46 करोड़ रुपए का ही था।

Live Blog

Race 3 Box Office Collection Day 11

16:44 (IST)26 Jun 2018
ओपनिंग डे की कमाई

ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया था। जिसके बाद 'रेस-3' इस साल की बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

16:05 (IST)26 Jun 2018
सलमान खान ने कहा शुक्रिया

 सलमान खान ने 'रेस-3' को पब्लिक की ओर से मिले पॉजिटिव रिस्पांस से खुश होकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। सलमान ने ट्विटर पर लिखा- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने जाकर 'रेस-3' को सिनेमाघरों में देखा। मैं इस बात से खुश हूं कि आप लोगों ने फिल्म को सराहा जो प्रयास हमने फिल्म में किए थे आपने उन्हें पसंद किया। भगवान आपको सुखी रखे और फिल्म देखते रहें।

15:26 (IST)26 Jun 2018
वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़ों की बात करें तो रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस-3 ने 276 करोड़ 86 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। 

14:56 (IST)26 Jun 2018
रेस फ्रैंचाइजी की फिल्में हैं पॉपुलर

रेस फ्रैंचाइजी में बनने वाली फिल्में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर होती है और यही कारण है कि इसके पहले रिलीज हुई फिल्म 'रेस' और 'रेस-2' भी बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थीं।

14:23 (IST)26 Jun 2018
फिल्म ने किया 250 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म में अनिल कपूर, साकिब सलीम, डेजी शाह, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीस भी लीड रोल में हैं। फिल्म ने एक ही हफ्ते में 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया है।

13:25 (IST)26 Jun 2018
बागी-2 और रेस-3 की टक्कर

153 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन के साथ सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बागी-2' जिसने 158 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया था, को पीछे छोड़ने की राह पर है।

12:45 (IST)26 Jun 2018
रेस-3 की खास बात

'रेस-3' ने अबतक 153 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई कर ली है और कमाई की बॉक्सऑफिस पर अभी भी जारी है। सलमान खान की 'रेस-3' ने उनकी ही फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। 

12:27 (IST)26 Jun 2018
रेस-4 हो सकती है रिलीज!

साल 2008 में रेस को रिलीज किया गया था। इसके पांच सालों के बाद साल 2013 में रेस-2 को रिलीज किया गया अब साल 2018 में रेस-3 रिलीज हुई है। अब लोगों को अगले पांच सालों का इंतजार है क्योंकि अब रेस-4 रिलीज हो सकती है।

12:04 (IST)26 Jun 2018
फ्लॉप होने से बचा लिया

'रेस 3' से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने फिल्म की कहानी और एक्शन सीन को बेहतर दिखाने में असफल रहे, लेकिन दबंग खान के फैन्स ने फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया।

11:36 (IST)26 Jun 2018
फिल्म का कलेक्शन

एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को फिल्म ने 14.24 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

11:11 (IST)26 Jun 2018
फिल्म सैटेलाइट राइट्स का कलेक्शन

सलमान की 'रेस 3' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है। इस तरह फिल्म अपने बजट से तो आगे निकल ही चुकी है। अगर इसके सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो ये 130 करोड़ रुपये में बिके थे।

10:40 (IST)26 Jun 2018
सलमान खान की रेस का आगे बढ़ना मुश्किल

सलमान खान की रेस 3 का आगे बढ़ना मुश्किल लग रहा है क्योंकि एक था टाईगर है छठे नंबर पर है, जिसने 198 करोड़ की कमाई की थी। रेस 3 का वहां तक पहुंचना नामुमकिन है।

10:17 (IST)26 Jun 2018
रेस-3 का लाइफटाइम कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो रेस 3 ज्यादा से ज्यादा 180 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर पाएगी। इस हिसाब से फिल्म सलमान खान की टॉप फिल्मों में सातवें नंबर पर ही रहेगी।

09:21 (IST)26 Jun 2018
सातवें नंबर पर आई रेस-3

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी सलमान खान स्टारर रेस 3 अब तक 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी के साथ यह फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ चुकी है।

09:21 (IST)26 Jun 2018
रेमो से कहा बजट कम करो

रेमो की अगली फिल्म के निर्माताओं ने उनसे बजट कटौती करने को कहा है। रेमो ने वरुण धवन और कैटरीना को लेकर अपनी अगली फिल्म प्लान की है। इसका निर्माण टी-सीरीज कर रही है। सूत्रों के अनुसार 'रेस-3' के प्रदर्शन को देखने के बाद टी-सीरीज के लोगों ने रेमो से बातचीत करके कहा कि वह बजट कम करें।

08:52 (IST)26 Jun 2018
इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है फिल्म

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी रेस 3 अब तक 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी के साथ यह फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ चुकी है। रेस 3, 100 करोड़ क्लब में सलमान खान की तेहरवीं फिल्म है.. वह भी बैक टू बैक। जाहिर है सलमान खान का यह धमाकेदार रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा।

08:09 (IST)26 Jun 2018
'रेस-2' बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

यदि अब 'रेस-2' की बात करें तो 25 जनवरी 2013 को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म में अनिल कपूर और सैफ अली खान को छोड़कर सभी नए चेहरे थे। फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीस और दीपिका पादुकोण ने भी स्क्रीन शेयर की थी। यदि अन्य दोनों फिल्मों की तुलना 'रेस-3' से करते हैं तो कह सकते हैं कि सैफ अली खान से ज्यादा फिल्म में सलमान खान जच रहे हैं।

08:02 (IST)26 Jun 2018
फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए

फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए का है और फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि 'रेस-3' और 'बागी-2' अभी तक हॉलीवुड फिल्म 'Avengers 3' के कलेक्शन से काफी दूर है। 'अवेंजर्स 3' ने भारत में 224 करोड़ 8 लाख रुपए का कारोबार किया था।

07:59 (IST)26 Jun 2018
रेस-3' और 'बागी-2' कलेक्शन

153 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बागी-2' जिसने 158 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया था, को पीछे छोड़ने की राह पर है।

07:55 (IST)26 Jun 2018
फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए का है

फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए का है और फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 'रेस-3' अब 'बागी-2' को कलेक्शन के मामले में मात देने की राह पर है।