Race 3 Movie Box Office Collection Day 9: ईद के मौके पर सिनेमाघरों में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला यही कारण है कि फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। सिंकदर की फिल्म ‘रेस-3’ ने 8 दिन में ही ताबड़तोड़ कमाई कर 148 करोड़ 26 लाख का आंकड़ा छू लिया। सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडीस जैसे सितारों से सजी फिल्म अभी भी बॉक्सऑफिस पर कमाई कर रही है। वहीं साल 2018 में कुछ और भी फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्होंने बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे।

इसी महीने रिलीज हुई सोनम कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रही। यही कारण है कि फिल्म ने 17 दिनों में 80 करोड़ 23 लाख रुपए की कमाई की। इसके पहले जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘परमाणु’ रिलीज हुई थी। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म ने 28 दिनों में 62 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई की थी। वहीं बीते महीने रिलीज हुई आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘राजी’ ने 42 दिनों में 122 करोड़ 52 लाख रुपए की कमाई की। वहीं साल 2018 की एक और हिट फिल्म ‘बागी 2’ ने 42 दिनों में 165 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लीड रोल में थे। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने 35 दिनों में 226 करोड़ 39 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ ने 92 दिनों में 302 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ ने 81 करोड़ 82 लाक रुपए का कलेक्शन किया था जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत की फिल्म ‘अय्यारी’ ने 18 करोड़ 22 लाख रुपए का ही बिजनेस करने में सफल रही थी। 23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 108 करोड़ 95 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/