सलमान खान इन दिनों अपनी दबंग टूर के सिलसिले में यूएस में हैं। एक्टर के साथ उनके इस टूर में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीस भी साथ हैं। वहीं रेस-3 एक्टर का एक करीब 26 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहा है। वीडियो में सलमान खान आमिर खान, जूही चावला, रवीना टंडन, दिव्या भारती जैसे कई सितारों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान आज की तुलना में एक दम अलग नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनकी आवाज भी बिल्कुल चेंज है। वीडियो में देख सकते हैं कि होस्ट सलमान खान को वजन के लिए छेड़ती भी नजर आ रही हैं, जबकि सलमान खान सभी सवालों का एकदम हीरो के जैसे सीधे-सीधे जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा वह अभिनेत्री जूही चावला के साथ शादी की बात को भी शेयर करते हैं।

इंटरव्यू की शुरूआत में सलमान खान खुद को आमिर खान बताते हैं हालांकि बाद में वह इस बात का खुलासा करते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? सलमान ने कहा, हम जहां भी जाते लोग मेरे लिए नहीं बल्कि आमिर खान के लिए शोर मचाते हैं। इसके अलावा सलमान खान ने यह भी राज खोला आखिर कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना की रिलीज डेट को क्यों आगे खिसकाया गया। सलमान ने स्वीकार किया कि फिल्म के रिलीज में देरी हो रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म रिलीज होने के बाद मीडिया आमिर खान की ही तारीफ करेगी। सलमान ने आमिर की क्लीन इमेज के बारे में भी बात की और यह भी बताया कि आमिर किस तरह अपनी पत्नी के लिए पागल हैं।

जूही की बात करते हुए सलमान खान के कहा, ”जूही बहुत ही स्वीट हैं और अडॉरेबल लड़की हैं। मैंने उनके पिता ने शादी के बारे में भी बात की थी।” बाद में सलमान मुंह बनाकर कहते हैं कि उनके पिता ने उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया। सलमान को लगता है कि वह उनके बिल में फिट नहीं हुए। सलमान ने कहा, ”पता नहीं उन्हें क्या चाहिए।” सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करेंगे, फिल्म में सलमान और प्रियंका की जोड़ी नजर आएगी।