बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने चिंकारा शिकार मामले में बरी कर दिया। सलमान खान अपनी बहन अलविरा खान के साथ राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे थे। सलमान और अन्य सात काला हिरण और चिंकारा का शिकार करने के आरोपी थे। ये दो अलग-अलग मामले सलमान खान सहित अन्यों के खिलाफ दर्ज थे। निचली अदालत ने सलमान खान को एक मामले में एक साल की सजा और दूसरे मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, अभी काला हिरण शिकार मामले में फैसला आना बाकी है।

चिंकारा शिकार मामले में आए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘मुझसे सलमान खान के बारे में क्यों पूछा जा रहा है? मुझे इस खबर से ना कोई खुशी हुई और ना ही कोई दुख हुआ। मुझे सलमान से कुछ लेना-देना नहीं है।’

बता दें, सलमान के हिट एंड रन केस में आए फैसले के बाद अभिजीत ने कई ट्वीट किए थे। भट्टाचार्य ने कहा था, ‘कुत्ता सड़क पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा। सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।’ इसके साथ ही उन्होंने कई ट्वीट किए थे।

Read Also:  Salman Khan Poaching Case: 18 साल बाद सलमान खान को मिली राहत, राजस्‍थान हाई कोर्ट ने किया बरी

Read Also: सलमान खान ने दी गर्लफ्रेंड यूलिया के बर्थ-डे पर पार्टी, देखें PHOTOS