बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बेटे आहिल की पिता आयुष शर्मा और सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर की है। अर्पिता ने कैप्शन में लिखा है, एक फ्रेम में मेरी लाइफ. मेरा भाई, मेरे हसबैंड और मेरा बेटा… मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरी खुशियां… शुक्रिया।” इस तस्वीर में सलमान अपने गले जूते लटकाए हुए हैं और आहिल अपने पिता आयुष की गोद में हैं। आहिल अपने मामा सलमान की उंगली पकड़े हुए हैं। यह पहली बार नहीं है जब अर्पिता ने अपने बेटे आहिल की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की है, इससे पहले भी वह आहिल की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। गौरतलब है कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के लिए मनाली में शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं। यह तीसरी बार है जब कबीर और सलमान साथ काम कर रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि ‘ट्यूबलाइट’ की दूसरे चरण की शूटिंग कश्मीर घाटी में शुरू होने वाली थी, लेकिन वहां पर अशांति के माहौल को देखते हुए इसे टाल दिया गया। जुलाई में फिल्म की शूटिंग लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हुई थी। कुल्लू के पास भुंतर हवाई अड्डे पर हिमाचली टोपी पहने उतरे सलमान के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सलमान की छोटी बहन अर्पिता की शादी यहां से 108 किलोमीटर दूर मंडी कस्बे में हुई है। अर्पिता के पति आयुष शर्मा हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा के बेटे हैं। अर्पिता और आयुष की शादी 18 नवंबर, 2014 को हुई थी।