अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘भारत’ की शूटिंग माल्टा में चल रही है। इस बीच मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में सलमान खान के हाथ में कैमरा है और वो सुनील ग्रोवर की फोटो खींचते नजर आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर काला चश्मा पहनकर पोज देते हुए सलमान खान से कुछ दूरी पर खड़े हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा कि ‘जल्दी ही फाइनल तस्वीरें पोस्ट करूंगा…सिर्फ फोटोग्राफर को मत देखते रहिए। जगह माल्टा है…भारत फिल्म की शूटिंग।’

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के आने के बाद कुछ लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया भी दी है। अक्षत सुद्रांर्णी नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘शाहरुख खान की तरह लग रहे हैं।’ विक्की गुजराती नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘इसका क्रेडिट सलमान खान को जाता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आपकी तो निकल पड़ी सुनील सार…सलमान भाई ने शूट किया आपको…अब आप हेडलाइन्स बन जाएंगे।’

आपको बता दें कि सलमान खान अभिनित फिल्म ‘भारत’ को अली जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान बिल्कुल नये अंदाज में नजर आएंगे।

‘भारत’ फिल्म का टीजर: