शुक्रवार की रात को सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए अपने घर पर दीवाली पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक मौजूद रहीं। इस मौके पर पपरांजी भी मौजूद थी। जब लोगों को पता चला कि इतने सारे स्टार्स एक साथ एक ही जगह पर मौजूद हैं तो वहां बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई। जब कैटरीना कैफ अपने घर जाने के लिए निकलीं तो सलमान खान ने अपने सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा को उन्हें सुरक्षित कार तक छोड़ने के लिए भेजा।
कैटरीना ने घर जाने से पहले फोटोग्राफर्स और फैंस की तरफ मुस्कुराकर हाथ हिलाया। शुक्रवार की रात को कैटरीना के लिए असली बॉडीगार्ड बने शेरा ने सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म बॉडीगार्ड में अपियरेंस भी दे चुके हैं। फिल्म में वो बॉडीगार्ड के ही किरदार में नजर आए थे। वहीं फिल्म के एक गाने में कैटरीना कैफ भी दिखाई दी थीं। अगर आपको गाना याद नहीं आ रहा है तो हम आपको बताते हैं जब सलमान कुछ गुंडो को मारते हैं तो वे स्टेज पर आकर गिरते हैं तब शेरा एक्ट्रेस को अपने साथ स्टेज के पीछे ले जाते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ ने हाल ही में सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है कि शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म के जरिए यह जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। दोनों को आखिरी बार कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर में देखा गया था।
हाल ही में कंगना रनौत का ऋतिक रोशन को लिखा एक मेल लीक हुआ है। जिसमें क्वीन स्टार ने बताया था कि भाईजान की फिल्म को मना के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को अब्यूज किया था। उन्होंने लिखा था- ‘आप बिग-बॉस के लिए गए थे। यह अच्छी बात है। प्रमोशन के लिए वह मंच अच्छा है। अच्छा हुआ आप सलमान से नहीं मिले वहां। वह वियर्ड हैं।