सलमान खान रियलिटि शो ‘बिगबॉस’ के लिए इस शनिवार को ‘वीकएंड का वार’ की मेजबानी नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी ली है।
अभिनेता ने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 49वां जन्मदिन मनाने के लिए एक दिन की छुट्टी ली है। इसलिए नॉमिनेशन और एलिमिनेशन एपिसोड एक दिन की देरी से यानि रविवार और सोमवार को शूट किए जाएंगे।
इसकी जगह शनिवार को ‘बिगबॉस’ पर विशेष एपिसोड के लिए कपिल शर्मा और उनकी मजेदार फैमिली शूट करेगी।